एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने निजामुद्दीन मरकज के जमातियों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। ओवैसी ने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा कि कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी निजामुद्दीन मरकज के लोगों को छुट्टी क्यों नहीं दी जा रही है?

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि वे दो बार जरूरी क्वारंटीन की अवधि को पूरा कर चुके हैं लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें छुट्टी देने की इजाजत नहीं दे रही। ये 31 मार्च से वहां हैं और उन्हें तुरंत छुट्टी दी जानी चाहिए।