
MUZAFFARPUR : पूर्व मंत्री व हम नेता अजित कुमार से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर सपरिवार बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया युवक अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर का रहने वाला युवक है। सदर थाने में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने सदर थाने पर पहुंचकर आरोपित युवक से पूछताछ की। हालांकि धमकी देने या कॉल की बात से गिरफ्तार युवक इन्कार कर रहा है।

उसका कहना है कि छह माह से उसके मोबाइल में बैलेंस ही नहीं है, जिससे वह किसी को कॉल कर सके।
पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल से पूर्व मंत्री को धमकी दी गई थी, वह इसी युवक का है। मोबाईल सर्विलांस के आधार पर उक्त युवक को अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर से दबोचा गया है। उक्त सिम कार्ड वह वर्तमान में इस्तेमाल कर रहा था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

नगर डीएसपी ने बताया कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। थानेदार को कई बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया गया है। धमकी देने के दौरान बातचीत का कॉल ड्यूरेशन भी खंगाला जा रहा।
गौरतलब है कि गत सप्ताह अजित कुमार को बीबीगंज स्थित उनके आवास पर एक अंजान मोबाइल नंबर से फोन आया था। फोन करनेवाले ने 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर सपरिवार बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
