सीतामढ़ी शहर के पुराने एक्सचेंज रोड में अप’राधियों ने प्रभात साइकिल स्टोर्स के मालिक प्रभाष हिसारिया को गोलियों से भून डाला। उनकी मौके पर ही मौ’त हो गई। हालांकि, स्वजन उन्हें शहर के एक बड़े निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने भी मृ’त घोषित कर दिया।
हिसारिया की हत्या के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तीन अप’राधी एक ही बाइक से आए थे। तस्वीर में ट्रीपल लोडिंग वाली बाइक पर बीच में बैठे शख्स के हाथ में पिस्टल देखा जा सकता है।
पुराने एक्सचेंज रोड के निवासी और गांधी चौक पर प्रभात साइकिल स्टोर्स के मालिक प्रभात हिसारिया का पीछा करके अप’राधियों ने बिल्कुल करीब से गो’लियां मा’रीं। उस समय व्यवसायी कोट बाजार में अपने साइकिल के गोदाम से निकलकर बाइक से पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे।

अपराधियों ने उनके सीने में दो गो’लियां मारीं। जिससे मौके पर ही उनकी मौ’त हो गई। व्यवसायी के गोदाम से कुछ दूरी पर ही अपरा’धियों ने इस वा’रदात को अंजाम दिया। कुछ ही देर पहले ही व्यवसायी अपने इस गोदाम में घर से आए थे। ऐसा लगता है अपराधी उनकी ताक में ही थे। मौके पर पुलिस के तमाम बड़े पदाधिकारी पहुंच चुके हैं।
घटनास्थल पर मौजूद एसपी अनिल कुमार व एसडीपीआ सदर डॉ. कुमार वीर धीरेंद्र ने कहा कि अ’पराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है। शहर की नाकाबंदी कर दी गई है। फुटेज के आधार पर अपरा’धियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्र’वाई की जा रही है। लोग काफी आ’क्रोशित हैं। शहर को बंद कराने पर आमादा हैं। पुलिस मान-मनौव्वल में लगी है।
लॉकडाउन में दिनदहाड़े ह’त्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं। गो’ली लगते ही व्यवसायी बाइक के साथ सड़क पर ही गिर पड़े। उनकी मौ’त हो चुकी थी। बावजूद स्वजन उन्हें शहर के एक बड़े निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. वरुण कुमार ने उनको मृ’त घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि व्यवसायी के सीने में दोनों तरफ एक-एक गो’ली लगी है। बिल्कुल करीब से गो’ली लगने से घ’टनास्थल पर ही उनकी मृ’त्यु हो चुकी थी। ह’त्या के कारणों के पीछे रंगदारी की बात सामने आई है।
सोर्स : जागरण