भागलपुर में नवगछिया के पकड़ा रामधारी उच्च विद्यालय परिसर में संचालित क्वारंटाइन सेंटर में घुसकर एक युवक ने खूब हं’गामा किया। प्रवासियों और ड्यूटी पर तैनात शिक्षक के साथ मा’रपी’ट की। सूचना पर नवगछिया पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक युवक भाग चुका था। प्रवासियों की मानें तो उक्त युवक न’शे में धुत था।

प्रवासियों ने बताया कि पकड़ा गांव का ही युवक सूरज कुमार विद्यालय की चारदिवारी फांदकर अंदर घुस गया और वहां तैनात शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानी से प्रवासियों की सूची मांगने लगा। शिक्षक ने वि’रोध किया तो मा’रपी’ट कर उनका हाथ तो’ड़ दिया। बीच-बचाव करने आए प्रवासियों के साथ भी मा’रपी’ट की और भाग निकला।
मा’रपी’ट में ज’ख्मी शिक्षक को इलाज कराया गया। नगर थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर वि’वाद हुआ था। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी