
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार द्वारा एस०के०एम०सी०एच में अवस्थित पीकू (PICU) भवन और सदर अस्पताल में नवनिर्मित मातृ- शिशु अस्प’ताल भवन का उद्घाटन 6 जून को संभावित है. इस हेतु जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह आज सदर अस्प’ताल के मातृ -शिशु भवन अस्प’ताल एवं एस०के०एम०सी०एच स्थित पीकू(PICU) भवन पहुंचे एवं इस संबंध में की जा रही तैयारियों का जाय’जा लिया तथा उनके द्वारा आवश्यक निर्दे’श संबंधित अधिकारियों को दिए गए.










