#MUZAFFARPUR : बा’ढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समी’क्षात्मक बैठक, 168 संभावित बा’ढ़ क्षेत्र सूचीब’द्ध  

MUZAFFARPUR (ARUN UMAR) : जिला आप’दा प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में संभावित बा’ढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रें’सिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

बैठक में डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बिंदुवार एजेंडा पर समी’क्षा की। समी’क्षा करते हुए डीएम ने सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया कि आपने- अपने प्रखंड में वर्षा मापक यंत्र की स्थिति की समीक्षा कर ले कि वह काम कर रहा है कि नहीं यदि काम नहीं कर रहा है तो शीघ्र दुरु’स्त करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने ऊं’चे श’रण स्थलों का चि’न्हीकरण, तटबं’धों की सु’रक्षा के लिए प्रत्येक 1 किलोमीटर पर होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति, नावों का निबंधन, नाव में ला’ल रंग के लाइन अंकि’त करना इत्यादि के बारे में भी समीक्षा की।

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में द’वा की व्यवस्था, मेडि’कल कैंप, पशु चारा एवं पशु दवा की स्थिति, मानव द’वा की उप’लब्धता, गोताखो’रों की सूची एवं उनके प्रशि’क्षण की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे आने वाले समय में बाढ़ हमारे लिए एक चुनौ’ती के रूप में सामने आ सकता है। ऐसे में इस वि’षम परि’स्थिति का सामना करने के लिए आपसी सम’न्वय के साथ काम करना जरूरी होगा। सभी विभाग अल’र्ट मोड में रहें। अपर समाहर्ता, आप’दा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि 168 संभावित बाढ़ क्षेत्र (पंचायतों) संक’टग्रस्त क्षेत्रों को सूचीब’द्ध किया गया है।

सभी प्रखंडों का जो’खिम संसाधन मा’नचित्रण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा तैयार करा लिया गया है। संक’टग्रस्त व्यक्ति समूह सूची को अद्यतन किया जा रहा है। वर्तमान में 112403 परिवार सूचीब’द्ध है। उन्होंने बताया कि आईसीडीएस डीपीओ द्वारा 133458 0 -5 वर्ष के बच्चे, 13478 धा’त्री माताओं एवं 13593 ग’र्भवती महिलाओं की संख्या उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि निजी नाव मालिकों से लेकर इकरारनामा करने की का’र्रवाई की जा रही है।

बताया कि कुल निजी ना’वों की संख्या 242 जबकि सरकारी ना’वों की संख्या 27 है तथा अंचल के अंतर्गत उपलब्ध अन्य उपयोगी संसा’धनों व नाव मालिकों की सूची को अद्धतन कर लिया गया है। जिला आ’पदा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि जिले में 6 मोटर बोट, एक महाजा’ल, एक इनफ्लैटेबल लाइट, 65 लाइफ जैकेट तथा 65 टेंट उपलब्ध है। 8208 पॉलिथीन सीट उपलब्ध है। सभी गैर एवं सरकारी नावों का सर्वे’क्षण कर नावों को निबंधित करने की का’र्रवाई की जा रही है। बताया गया कि संवेदनशील स्थलों पर बालू भरा बोरा, जियो टैग, बालू एवं बोल्डर स्टॉप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही प्रत्येक प्रमंडलों के केंद्रीय गोदाम में तटबंध सु’रक्षा संबंधी पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है।

बताया गया कि कार्यपालक अभियंता द्वारा जल स्तर की सूचना निय’मित रूप से 15 जून से प्रेषित करने की का’र्रवाई की जा रही है तथा 15 जून से ही प्रत्येक 1 किलोमीटर के अंतराल में एक होमगार्ड तथा प्रत्येक 10 किलोमीटर में एक तक’नीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने हेतु आवश्यक का’र्रवाई की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि भं’डार में आवश्यक मानव द’वाओं की उपलब्धता पर्याप्त है। एं’टी वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अंचल वार मोबाइल मेडिकल टीम का गठन कर लिया गया है। वही पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि शरण स्थलों पर मेडि’कल कैं’पों के संचालन हेतु यो’जना बना लिया गया है।

शर’ण स्थलों के निकट मेडि’कल कैं’प का संचालन करने हेतु पशु चिकि’त्सा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर ली गई। पशु द’वा की भी उपलब्धता प’र्याप्त है। इसके अतिरिक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बा’ढ़ पूर्व तैयारी तैयारियां से स-समय करना सुनिश्चित कर लें। बैठक में डीडीसी उज्जवल कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, जिला पंचायती राज अधिकारी फैयाज अख्तर, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद के साथ जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल कुमार सिंह व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading