
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : फसलों को न’ष्ट करने वाले टि’ड्डी द’लों पर नियं’त्रण को लेकर आज प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडल कार्यालय स्थित सभा कक्ष में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में टि’ड्डी दलों पर नियं’त्रण को लेकर किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई और इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश आयुक्त महोदय के द्वारा दिया गया। समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि देश के कई हिस्सों में टि’ड्डी दलों का प्रको’प देखा गया है।

इसके प्रको’प के कारण बड़े पै’माने पर फसलों की क्ष’ति हुई है। ऐसे में किसी भी वि’षम परिस्थिति को लेकर तैयार रहने की जरू’रत है। उन्होंने कहा कि प्रमंडल के सभी जिलों को टि’ड्डी के प्रको’प से ब’चाव के लिए सत’र्क और साव’धान रहना होगा और इस हेतु सभी तैयारियां स-समय मुक’म्मल कर लेनी होगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके में टि’ड्डी दलों का प्रको’प होने पर अग्निशामक वाहनों की सहा’यता से रासा’यनिक द’वाओं का छि’ड़काव करना होगा। अतः इसको लेकर अभी से सभी तैयारी पूरी करने की आवश्य’कता है।

उन्होंने कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्दे’श दिया कि रासा’यनिक द’वाओं की उपलब्धता सभी जिलों के सभी प्रखंडों में सुनि’श्चित हो इसके लिए दुकानदारों से बात कर द’वाओं की उपलब्धता की अद्धतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। इस इलाके में टिड्डी दलों का आ’क्रमण होता है तो उस वि’षम परि’स्थिति में कृषि विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा उससे ब’चाव, रो’कथाम एवं उसके विशिष्ट प्रबंध’न को लेकर की गई तैयारियों के बारे में उन्होंने जानकारी हा’सिल की और यदि ऐसी स्थिति आती है तो उससे नि’पटने हेतु कार’गर उ’पाय समय पर कर लिया जाए इस आशय का भी उन्होंने निर्देश दिया। बैठक में प्रमंडल स्तरीय कृषि विभाग से संबंधित पदाधिकारी,उप निदेशक जनसम्पर्क तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।






