सबौर के ममलखा इलाके में प्रमोद मंडल की अप’राधियों ने गुरुवार की देर रात गो’ली मार’कर ह’त्या कर दी है। हालांकि घ’टना के बाद स्वजन प्रमोद को मायागंज मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लेकर आए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। इस मामले में स्वजन ने कुख्यात अप’राधी छंगला मंडल के बेटे मीता और मुकेश के खि’लाफ मु’कदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छा’पेमारी कर रही है।

प्रमोद के पिता ने बताया कि दो दिन पहले प्रमोद की बाइक पड़ोसी मुकेश लेकर अपनी ससुराल गया था। रास्ते में बाइक दु’र्घटनाग्र्रस्त हो गई। बाइक बनाने का खर्चा प्रमोद ने मुकेश से मांगा था। इसी विवा’द को लेकर मुकेश के साथ कुख्यात छंगला मंडल का बेटा मीता उसे ताश खेलने के बहाने घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। प्रमोद हरियाणा के रेवड़ी जिले में सब्जी बेचने का काम करता था। लॉकडाउन की वजह से वह ममलखा आया था जबकि उसके बीवी बच्चे अभी रेवड़ी में ही हैं।
उधर, घ’टना की जानकारी पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) निसार अहमद शाह सहित कई पुलिस अफसर पी’डि़त स्वजनों से घ’टना की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। स्वजन ने पुलिस को बताया कि ह’त्या मित्तो मंडल के इशारे पर हुई है। डीएसपी ने बताया की बाइक के विवाद में प्रमोद को गो’ली मा’रने की बात सामने आई है। मां ने गो’ली मा’रने का आ’रोप छंगला मंडल के बेटे पर लगाया है। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Input : जागरण