बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के 15 दिन बाद भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने इस आत्मह’त्या मामले में अब तक 28 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में उनकी मौ’त को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है।
सुशांत की विसरा रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जह’र नहीं पाया गया है। बता दें, फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विसरा को जेजे अस्पताल में विश्लेषण के लिए भेजा गया था और मंगलवार को यह रिपोर्ट सामने आई। ऐसे में ये तो साफ है कि सुशांत ने आत्मह’त्या ही की है

सुशांत के नि’धन के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद उनके ऑर्गन्स विसरा रिपोर्ट के लिए जे.जे. हॉस्पिटल भेजे गए। जहां से उनकी विस्तृत रिपोर्ट भी बीते दिनों सामने आई थी। इस रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह एस्फिक्सिया बताई गई थी। यानी की शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से मौ’त।
14 जून को पोस्टमार्टम होने के बाद सुशांत की एक प्राइमरी रिपोर्ट सामने आई थी। जिसके बाद विस्तृत रिपोर्ट के लिए उनके ऑर्गन्स जेजे अस्पताल भेजे गए थे। इस विस्तृत रिपोर्ट में सामने आया है कि सुशांत की मौ’त फां’सी लगाने की वजह से ही हुई थी। उनकी प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जहां तीन डॉक्टरों की निगरानी में बनी थी। इसके बाद पुलिस को विसरा रिपोर्ट का इंतजार था और अब वह भी सामने आ चुका है।
input : अमर उजाला