साउथ की मशहूर अदाकारा विजयलक्ष्मी ने खुदकु’शी करने की कोशिश की है। विजयलक्ष्मी पिछले कई दिनों से तना’व में थीं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत ख’तरे से बाहर बताई जा रही है। विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें काफी बुली किया जा रहा है जिसके चलते वे बहुत तना’व में हैं।
विजयलक्ष्मी ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ ब्लड प्रेशर की दवाइयां खा ली हैं। और इसे खाने से उनका ब्लड प्रेशर कम होता चला जाएगा और फिर उनकी मौ’त हो जाएगी। इस बारे में पता चलने पर विजयलक्ष्मी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

रविवार को पोस्ट किए हुए वीडियो में विजयलक्ष्मी ने कहा, ‘ये मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले चार महीनों से सीमान और उनकी पार्टी के लोगों की वजह से बहुत तना’व में हूं। मैंने अपने परिवार के लिए जिंदा रहने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।’
वीडियो में आगे विजयलक्ष्मी ने कहा, ‘मुझे हरि नादर ने मीडिया में बहुत ज्यादा अप’मानित किया है। मैंने ब्लडप्रेशर की गोलियां खा ली हैं। कुछ समय में मेरा ब्लड प्रेशर एकदम कम हो जाएगा और मेरी मौ’त हो जाएगी।’
विजयलक्ष्मी ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि सीमान और हरि नादर जैसे लोगों को बख्शा ना जाए और उनका मानसिक शोषण करने के लिए इन लोगों को सख्त से स’ख्त स’जा मिले। बता दें कि सीमान एक तमिल नेशनलिस्ट पार्टी के नेता हैं, वहीं हरि नादर भी राजनीति से ताल्लुक रखते हैं।
input : अमर उजाला