
SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार को एसपी हरप्रीत कौर ने लाइन हाजिर कर दिया। जानकारी के अनुसार सिंघिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को हाल ही के दलित उत्पीड़न के एक मामले के अनुसंधान में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी हरप्रीत कौर ने यह कार्रवाई की है। एसपी हरप्रीत कौर द्वारा सिंघिया थानाध्यक्ष से स्पष्टी करन भी पुछा गया है। वहीं सिंघिया थाने की कमान एसपी ने अब पंकज कुमार को दी है। मोहनपुर ओपी प्रभारी का भी रेंज ट्रांसफर हो जाने के कारण मोहनपुर ओपी की कमान नगर थाना में पदस्थापित पदाधिकारी सुमित कुमार को दिया गया है। मंगलवार की शाम एसपी हरप्रीत कौर ने खुद बाइक समेत अन्य वाहनों की जांच करती दिखीं।

उन्होने अास पास की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने बिना हेलमेट सहित बिना किसी काम के चौक-चौराहे पर खड़े लोगों से भी पूछताछ की। इस दौरान आसपास के इलाके मे असामाजिक तत्वों के लोगो एवं बदमाशों के जमावड़ा मे भय का माहौल कायम हो गया।