
PATNA : बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. सिपाही केंद्रीय चयन परिषद ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 229 सफल पुलिस अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया है. इन सभी पर सिपाही की लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. एफएसएल में सभी अभ्यर्थियो का हस्तलिपि मिलान में फर्ज़ीवाड़ा पाया गया है.

जानकारी के मुताबिक परीक्षा के बाद 235 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया था. इस मामले में बोर्ड ने अब सभी की गिरफ्तारी करने का फैसला लिया है. केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाहियों का बहाली को लेकर विज्ञापन (नंबर-1/2017) निकाला गया था.

इस वैकेंसी के लिए ली गई परीक्षा के बाद 11 जून, 2018 को अंतिम रूप से चयनित और अनुशंसित 9839 अभ्यर्थियों में से 235 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया था. जांच के दौरान फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में हैंडराइटिंग की जांच में इसका खुलासा हुआ. चयन पर्षद की ओर से इनके खिलाफ गर्दनीबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बांका, नालंदा समेत 26 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं