बिहार के मौसम में लगातार बदलाव अभी जारी है. फिलहाल गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं नज़र आ रहे हैं. बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होती है लेकिन हवा में नमी भी महसूस की जा रही है.

बंगाल की खाड़ी में हवा के निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण बुधवार की शाम से ही आसमान में बादल उमड़ रहे हैं. राज्य में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हुई. जिसके कारण रात के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिला. मौसम का यही हाल गुरुवार सुबह से भी बना हुआ है.

मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि शुक्रवार तक मौसम का यही हाल बना रहेगा. इस दो दिनों के अंदर राज्य के कुछ हिस्सों में 20 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पूर्व बिहार के भागलपुर समेत बांका, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जमुई, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, और सुपौल में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. इन जिलों में भी पूर्व बिहार की तरह ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
