बिहार के नवादा जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. जहां तेज रफ्तार का क’हर देखने को मिला है. तेज र’फ्तार टैंकर ने चार युवकों को रौं’द दिया. जिसमें तीन युवकों की मौ’त हो गई है. घ’टना एनएच 31 के सद्भावना रेलवे ओवरब्रिज के पास की है.

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बाइक पर सवार चारों युवक मोहर्रम का पैक लगाकर लौट रहे थे. पटना की ओर से आ रही गैस टैंकर और बाइक की आमने सामने ट’क्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौ’त हो गई. बाकी दो युवकों ने अस्प’ताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही द’म तोड़ दिया. वहीं एक अन्य युवक की हालत गं’भीर बनी हुई है। घा’यल युवक का इलाज नवादा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
घ’टना के बाद सद्भावना चौक पर काफी संख्या में लोग जुट गए. आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 पर जमकर पत्थर’बाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस आ’क्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है.