बिहार में बेखौ’फ अप’राधियों का तां’डव जारी है. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है. जहां, अपरा’धियों ने एक सीएसपी संचालक की गो’ली मार’कर की ह’त्या कर दी है. सीएसपी संचालक की ह’त्या के बाद अप’राधी 5 लाख रूपये लू’ट कर मौके से फरा’र हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घट’ना सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर की है. जहां पर बेखौफ अपराधियों ने ह’त्या और लूट की एक बड़ी घट’ना को अंजाम दिया है. अप’राधियों बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी और पैसों से भरा बैग लू’ट कर फ’रार हो गए. बताया जा रहा है कि जो बैग लेकर अपरा’धी भागे उसमें 5 लाख रूपये थे.

सीएसपी संचालक सुप्पी थाना क्षेत्र के बोखटा गांव का रहने वाला था. वह बैंक ऑफ बड़ौदा के रीगा ब्रांच से पैसे अपने सीएसपी सेंटर लेकर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपरा’धियों ने सीएसपी संचालक को पहले सिर में गो’ली मारी और फिर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घ’टना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.