बिहार के लखीसराय से एक दर्द’नाक घ’टना सामने आयी है. जहां जहां तालाब में नहाने के दौरान एक बड़ा हा’दसा हुआ है. नहाने के दौरान तीन बच्चे पानी में डू’ब गए. स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को निकाला गया है. एक बच्चा अभी भी ला’पता है.
मामला लखीसराय जिले के मानिकपुर थाना इलाके की है. जहां लक्ष्मीपुर गांव तालाब में नहाने के दौरान एक हा’दसा हुआ है. तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चे डू’ब गए हैं. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. घट’नास्थल पर लोगों की भी’ड़ जमा हो गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को निकाला गया है. उसकी खो’जबीन की जा रही है.

जिन बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया है, उसमें से एक बच्चे की हालत गं/भीर बनी हुई है. उसे नजदीकी अस्प’ताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना माणिकपुर थाना पुलिस, स्थानीय मुखिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
म’रने वालों में गांव के ही रोहित दास के 14 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं दिलीप महतो के 13 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार शामिल हैं. वहीं मृ’तक के परिजनों को बीडीओ के तरह से मुआवजा राशि भी दिया गया है. इधर पुलिस ने दोनों श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्प’ताल भेज दिया है.