पटना में अप’राधियों ने बड़ी घट’ना को अंजाम देते हुए एफसीआई कर्मचारी से लू’ट की घ’टना को अंजाम दिया है. घ’टना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अप’राधियों ने एफसीआई कर्मचारी से दो लाख की लू’ट की और वहां से फ’रार हो गए.

घ’टना पटना के मनेर थाना इलाक के आजादनगर की है. जहां अपरा’धियों ने पुलिस को एक बार फिर चुनौती देते हुए बड़ी घ’टना को अंजाम दिया है.
घ’टना की जानकारी मिलते ही पुलिस घट’नास्थाल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है. इस बारे में कर्मचारी से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था, तभी अपरा’धियों ने इस घट’ना को अंजाम दिया है.