राजधानी में नाबालिग से छे’ड़खानी और मार’पीट की खबर आ रही है। द’बंगों ने घर में घुसकर नाबालिक लड़की के साथ छे’ड़खानी के साथ साथ मार’पीट की वा’रदात को अंजाम दिया है.

पी’ड़ित ने घट’ना की शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घट’ना पटना के नौबतपुर थाना इलाके की है. जहां नौबतपुर थाना के बगल में रहने वाले नाबालिक लड़की के साथ छेड़’खानी की गई है. वि’रोध करने पर द’बंगों ने मा’रपीट की है. परिजन ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के ही रहने वाले राजेश कुमार और उसके भाई ने मिलकर मेरे 12 साल की पोती के साथ छे’ड़खानी की है.
जब वि’रोध किया तो द’बंगों ने पूरे परिवार को लाठी डंडे से घर में घुस कर पी’टा है. जिसमे एक महिला समेत कई लोग घायल बताए जा रहे है. वही अलबेला साव ने नौबतपुर थाने में आ’रोपी के खि’लाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि इस वा’रदात का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है.