रहुई थाना इलाके के भेंडा गांव के समीप मालवाहक ऑटो और ट्रक की भी’षण ट’क्कर में मिठाई कारोबारी समेत दो युवकों की मौ’त हो गयी. घ’टना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों श’वों को पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृ’तक सोहसराय थाना इलाके के सृंगारहाट निवासी बैधनाथ पांडेय का 40 वर्षीय पुत्र देवेंद्र पांडेय उर्फ कारू है. जबकि दूसरा युवक बिहार थाना इलाके के अम्बेर श्रीस्तल निवासी ऑटो चालक श्रवण तांती का 22 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है.

परिजनों ने बताया कि देवेंद्र मिठाई का कारोबार करता था. वह गया से मिठाई लाकर जिले में दुकान दुकान पहुंचाता था. इसी सिलसिले में आज वे मिठाई पहुचाने रहुई जा रहे थे. थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक के खि’लाफ मा’मला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
