गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभीया गांव में शनिवार की देर रात बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की पत्नी समेत दो की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई. पुलिस ने रविवार की सुबह श’व को बाथरूम से ब’रामद किया है.
प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रेम संबंध को लेकर ह’त्या किए जाने का दावा कर रही है. इस संबंध में पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है. अभया गांव के स्कूल टोला निवासी बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की पत्नी शिल्पी कुमारी एवं पड़ोस के राहुल कुमार उर्फ चिंटू को नजदीक से गो’ली मा’री गई है. ह’त्या के बाद दोनों के श’व को बाथरूम में बंद कर दिया गया था. मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस घ’टना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देकर आवश्यक का’र्रवाई में जुट गई है.

दोहरे ह’त्या को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. एसपी घ’टना की जांच के लिए एफएसएल टीम को लगाने की बात कही है. घटना’स्थल पर एसडीपीओ दिलीप सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच कर घ’टना की जानकारी ली. पुलिस दो लोगों से घ’टना के संबंध में पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में सोए हालत में दोनों को गो’ली मारने की बात पुलिस कह रही है.
पुलिस बीएसएफ जवान सुबोध मंडल की तैनाती गुजरात के अहमदाबाद में है. ह’त्या को लेकर पुलिस प्रेम संबंध बिंदु पर जांच तेज कर दी है. इसलिए सुबोध की हालिया गतिविधि का पता लगा रही है. स्थानीय लोग भी दबी जुबान से प्रेम संबंध की बात कह तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. ह’त्या की जानकारी बाद मंडल परिवार के रिश्तेदार भी पहुंचने लगे हैं.