बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैयां बाजार मे सोमवार की रात एक किराना दुकानदार को गो’ली मा’र दी गयी। गो’ली दुकानदार की पीठ में लगी है, जिससे वह गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गया। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। उसकी हालत ना’जुक बनी है।
ज’ख्मी सरैया निवासी कन्हैया यादव है। बदमा’शों की संख्या दो बतायी जा रही है। वा’रदात को अंजाम देने के बाद दोनों बद’माश भाग गये। दुकानदार को गो’ली मा’रे जाने की सूचना से सनसनी मच गयी।

गो’ली मा’रे जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो बद’माशों ने कन्हैया यादव से पहले रास्ता पूछा। उसके बाद पीछे से पीठ में गो’ली मा’र दी। गो’ली पीठ में लगे और सीने के पास निकल गयी।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी। उसके बाद दुकानदार को आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राइमरी इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन और बद’माशों की पहचान करने में जुट गयी है।
