मुंबई में बड़ा हा’दसा हो गया है. तेज र’फ़्तार कार अचानक कैफे रेस्त्रां में घुस गयी. जिससे चार लोगों की दर्द’नाक मौ’त हो गयी है. घटना दक्षिण मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट एरिया में हुआ है. बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर न’शे में था, जिसके कारण उसने अपना नियंत्रण खो दिया और कार जाकर कैफे रेस्त्रां में घु’स गयी.

इस हा’दसे में चार लोग घा’यल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हा’दसे में म’रने वालों में तीन महिलाएं हैं जबकि एक शख्स शामिल है. अब तक इन लोगों की पहचान नहीं हो पायी है.
पुलिस ने चारों के श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए भेजवा दिया है. और कार को ज’ब्त कर लिया है. मा’मले की छान’बीन भी पुलिस ने शुरू कर दी है.