बेगूसराय के ज्वेलरी दुकान में हुई लूट’कांड का पुलिस ने खुलासा किया है. जिले की पुलिस ने खुलासा करते हुए मा’मले में शामिल 11 अप’राधी को धर द’बोचा है. जिनके पास से लू’टे गए सोने के जेवरात, ह’थियार भी बरा’मद कर लिया गया है. जिलें में अबतक के सबसे बड़ी लू’ट स्थानीय पुलिस के लिए एक चुनौती थी.
28 अगस्त को जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में मेन रोड पर राजलक्ष्मी (हरिहर बाबू की ज्वेलरी दुकान) में अप’राधियों ने करोड़ों के जेवरात लूट’कर फरार हो गए. इस घटना से पुलिस महकमे में ख’लबली मच गयी. व्यवसायी संघ ने इस घ’टना की वि’रोध करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के खि’लाफ मोर्चा खोल दिया.

बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार छह की संख्या में नकाबपोश सशस्त्र अप’राधियों ने पि’स्टल का भय दिखाकर लगभग 1.10 करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात लू’ट लिए थे. वहां उन्होंने गोली’बारी कर दह’शत फैली दी, लेकिन महज आधा किलोमीटर दूर स्थित थाने पुलिस समय रहते नहीं पहुंच सकी.

लगभग 15 मिनट तक लूट’पाट करने के बाद अप’राधी जेवर से भरे डिब्बों को लेकर दुकान से बाहर निकाले और बाइक के पास रखे बोरा में उन्हें रखा. इसके बाद बाइक स्टार्ट करके चलते बने. स्थानीय लोगों की मानें तो तेघड़ा बाजार में यह पहली घट’ना थी, जब कोई अ’पराधी थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर दिन’दहाड़े घ’टना को अंजाम देकर फरार हो गया. घ’टना के दौरान आस-पड़ोस के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा कर छुप गए थे. अपरा’धियों ने अगल-बगल के दुकानदारों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड हवाई फा’यरिंग भी की थी. पूरा घ’टनाक्रम पास से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी.

आनन फानन में मौके पर एसपी अवकाश कुमार ने पहुंचे और घट’नास्थल से चार खो’खे बरा’मद किए गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए घट’ना में शामिल सभी अप’राधियों को धर द’बोचा. जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाकर पूरे मामले में सघन छापे’मारी की गयी तब जाकर पुलिस को सफलता मिली.