
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शां’तिपूर्ण, नि’ष्पक्ष और भ’यमुक्त मतदान कराने को जिला प्रशासन कृत संक’ल्पित है. इस कड़ी में रविवार शाम जिला प्रशासन के दिशा निर्दे’श पर एसपी टाउन और एसडीएम पूर्वी के नेतृत्व में छा’पेमारी की गईं.
पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार और अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार के नेतृत्व में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय का’रा के सभी वार्डों में सघ’न तला’शी अभि’यान चलाया गया. मुज़फ़्फ़रपुर केंद्रीय का’रा में चली 3 घंटों की छा’पेमारी के दौरान कोई भी आप’त्तिजनक सामान बरा’मद नहीं हुआ है.

एसडीओ पूर्वी ने बताया की जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के दिशा निर्दे’श पर खुदीराम बोस केंद्रीय का’रा में की गई छापेमारी के दौरान सभी वार्डों की सघन तला’शी ली गईं. खै’नी, तम्बा’कू के अलावा और कुछ भी आप’त्तिजनक वस्तु बरा’मद नहीं हुआ. कैदियों के प्रोडक्शन व अन्य बिन्दुओ पर विशेष दिशा निर्दे’श दिए गए हैं.

मुला’कातियों की पहचान और अन्य गति’विधियों पर भी विशेष नि’गाह रखने के निर्दे’श दिये गए हैं. उन्होंने बताया की कै’दियों के प्रोड’क्शन व अन्य बिन्दुओ पर विशेष दिशा निर्दे’श दिए गए हैं. बं’दियों के मुला’कातियों की पहचान और अन्य गति’विधियों पर भी विशेष निगा’ह रखी जा रही हैं.

पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार, अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार और जिला के सभी शहरी व ग्रामीण थाना पुलिस, क्यूआरटी टीम, महिला पुलिस के साथ बड़ी संख्या में पुलिस ब’ल के साथ छा’पेमारी की गई. छा’पेमारी करीब 3 घंटो से भी अधिक चली. इस दौरान जे’ल के सभी वार्डो, स्पेशल सेल की भी सघ’न जां’च की गई. साथ ही बं’दियों से मिलने आने वाले लोगो के पं’जी की भी विशेष जां’च करने को लेकर दिशा निर्दे’श दिया गया है.

बता दें की जनवरी माह में की गईं केंद्रीय का’रा में छा’पामारी के दौरान पांच मोबाइल फोन, चार चार्जर, चार अतिरिक्त मोबाइल बैटरी, चार चा’कू, कार्बन पेपर में लपेटा 2 सिम कार्ड, खैनी का डिब्बा, गुटखा, कार्ड रीडर और पेन ड्राइव बरा’मद किया गया था, जिस सम्बन्ध में मिठनपुरा थाना में प्राथ’मिकी भी द’र्ज की गई थी.



