
MOTIHARI : चुनावी सरगर्मियों के बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के भाई के घर से नेपाल पुलिस ने गु’प्त सूचना के आधार पर की गईं का’र्रवाई के दौरान भारी मात्रा में सोना और चांदी बरा’मद किया है, जिसकी बाजार मूल्य 119 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है. बता दें कि यह का’र्रवाई पर्सा जिले के बीरगंज थाना क्षेत्र के रेशम कोठी मोहल्ला स्थित गणेश अपार्टमेंट में गई है.

मिली जानकारी अनुसार शनिवार को रक्सौल से सटे पर्सा जिला में नेपाल पुलिस ने गु’प्त सूचना के आधार पर प्रमोद कुमार सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के घर छा’पेमारी की, जिसमें 22 किलो 576 ग्राम सोना का बिस्किट, 576 ग्राम सोना का गहना और दो किलो 262 ग्राम का चांदी का गहना ज’ब्त किया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पर्सा जिला एसपी गंगा पंथ ने बताया कि गुप्त सूचना के आ’धार पर का’र्रवाई की गई है, जिसमें अधिक मात्रा में सोना और चांदी बरा’मद किया गया है. नेपाल पुलिस की इस का’र्रवाई के बाद राजनी’तिक गलि’यारों में तरह-तरह की बातें होने लगीं हैं.

बता दें कि प्रमोद सिन्हा पूर्वी चंपारण के जदयू के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और पार्टी में भी थे. लेकिन इस बार उन्हें बीजेपी ने रक्सौल विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है. प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा का घर नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत वीरगंज में है। वे रक्सौल बॉ’र्डर पर कस्टम क्ली’यरेंस का काम करते हैं. यहां बता दें कि हाल ही में प्रमोद सिन्हा जदयू छो’ड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. पर्सा जिला एसपी गंगा पंत ने बताया कि गु’प्त सू’चना के आधार पर पुलिस ने वीरगंज महा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 5 रेशम कोठी में स्थित गणेश अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर 303 नंबर फ्लैट में छा’पेमारी की।

इस दौरान अशोक सिन्हा के फ्लैट से 22 किलो 576 ग्राम सोना, 5 किलो 681ग्राम चांदी, 2 किलो 262 ग्राम जेवर और बर्तन आदि बरा’मद हुए। एसपी पंत ने बताया कि फ्लैट में ता’ला बं’द था। उक्त फ्लैट रक्सौल प्रखंड के हरैया गांव निवासी अशोक सिन्हा का है। जो रक्सौल विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के अनुज हैं। नेपाल पुलिस ने संदे’ह व्यक्त किया कि मामला सोना त’स्करी से जुड़ा है। एसपी ने कहा कि बरा’मद सोना के बिस्किट और आभूषण आदि की जां’च की जा रही है। बरा’मद सोना असली है या न’कली यह भी पता लगाया जा रहा है।

इधर भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि करीब पंद्रह साल पूर्व भाइयों का पारिवारिक बं’टवारा हो चुका है। पिछले पंद्रह वर्षों से हमलोग अलग हैं। इससे मेरा कुछ लेना देना नहीं है। यह विरो’धियों की सा’जिश भी हो सकती है। वहीं अशोक सिन्हा ने बताया कि मेरी पैतृक अचल सम्पति बिहार सरकार ने खरी’दारी की है। जिसपर रक्सौल में पावर ग्रिड बना है। उसके लिए बिहार सरकार ने करोड़ों रुपये का भु’गतान किया है। जिसके कागजात मेरे पास हैं।
