
PATNA : बिहार के बा’हुबली नेता और सिवान जिले के पूर्व सासंद शहाबुद्दीन इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जे’ल में बंद हैं और उम्रकै’द की स’जा का’ट रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट से परिवारवालों से मिलने की इजा’जत के बाद शहाबुद्दीन ने बीते हफ्ते दिल्ली में ही अपनी पत्नी और बच्चे से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन के बताए गए जगह पर ही को’र्ट के आदेश पर मुला’कात हो रही थी. उनके एक करीबी के नई दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित ताज इन्क्लेव के एक फ्लैट में हुई. जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात दौरान वे भा’वुक भी हो गए. बताया जा रहा है कि अपने परिज’नों से बात करते-करते कई बार शहाबुद्दीन भा’वुक हो गये थे.

आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट की अनुम’ति से दिल्ली में तीन साल बाद वे मां, पत्नी और बेटे-बेटियों से मिले. लगभग तीन साल दो महीने बाद शहाबुद्दीन ने पत्नी हिना शहाब, बेटा मोहम्मद ओसामा, मां और दोनों बेटियों से शहाबुद्दीन ने मुलाकात की. गौरतलब है कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह का इसी साल 19 सितम्बर महीने में निध’न हो गया था. जिसके बाद पूर्व सांसद ने सुपुर्द-ए-खा’क की रस्म में शामिल होने के लिए पै’रोल पर अपने घर सिवान जाने की कोर्ट से अनुम’ति मां’गी थी और वह अपनी बीमा’र मां के साथ समय बिताना के लिए पै’रोल मां’गा था.

दिल्ली और बिहार पुलिस ने भी सुर’क्षा देने से किया था इन’कार
सुरक्षा कारणों की वजह से कोर्ट ने पूर्व सांसद को सिवान भेजने के लिए दिल्ली और बिहार सरकार से रिपो’र्ट मांगी थी, लेकिन दोनों ने सुर’क्षा देने से हाथ ख’ड़े कर दिये थे. सरकार ने कहा कि शहाबुद्दीन के सिवान आने से कानू’न-व्यवस्था की सम’स्या उत्प’न्न होने की आशं’का है. एक बटालियन जवानों को लगाने के बाद भी लॉ एंड आ’र्डर संभा’लना संभ’व नहीं है. दोनों पुलिस के हाथ खड़े करने पर को’र्ट ने बीच का रास्ता निकाला और इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें दिल्ली में ही अपनी इच्छानुसार किसी जगह परिवार से मिलने की अनुम’ति दी. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्दे’श दिया कि वह एक महीने के दौरान तीन दिन छह-छह घंटे तक शहाबुद्दीन को परिवार से मिलवाने की व्यवस्था करे.

2 बेटियां जल्द बनेगी डॉ’क्टर
शहाबुद्दीन से उनकी दो बेटियों ने भी मुलाकात की है. दोनों बेटियां जल्द ही डॉ’क्टर बनने वाली है. दोनों की पढ़ाई लगभग पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बड़ी बेटी की शादी भी किसी डॉ’क्टर से ठीक हो चुकी है. ऐसे में बेटी की शादी को लेकर भी शहाबुद्दीन एक बार फिर से पै’रोल मां’ग सकते हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट से मिली मंजूरी
दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 दिसंबर को शहाबुद्दीन को दिल्ली में अपने परिवार से मिलने के लिए कस्टडी पै’रोल मंजूर कर दी थी. हाईकोर्ट ने शहाबुद्दीन को हिदा’यत दी थी. जस्टिस अनूप जे. भंभानी ने ह’त्या के मामले में स’जा का’ट रहे शहाबुद्दीन को तीन दिन की क’स्टडी पै’रोल देने का निर्दे’श दिया था. तीन दिन के भीतर शहाबुद्दीन को दिल्ली में अपनी पसंद का जगह बताने का निर्देश दिया गया था. बता दें कि शहाबुद्दीन ह’त्या के मामले में उम्रकैद की स’जा काट रहे है. इनको सुप्रीम को’र्ट के निर्देश पर 2018 में तिहाड़ जे’ल भेजा गया था.







