
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिला जो अघो’षित रूप से उत्तर बिहार की राजनै’तिक राजधानी है , जन नायक कर्पूरी जी की कर्मस्थली रही है मुजफ्फरपुर जिले के हर गांव हर पंचायत के रास्तों और पगडं’डियों से जन नायक भली भांति अवगत रहे हैं , वैसे स्थिति में मुजफ्फरपुर शहर में जन नायक की एक भी प्रति’मा नहीं है, यह बात शो’षितो, द’लितों, पी’ड़ितो को अख’रती रही। अतः जिला जनता दल यू यह मां’ग करती है कि स्थानीय कल्याणी चौक पर जन नायक कर्पूरी जी की एक प्रतिमा लगे और कल्याणी चौक का नाम कर्पूरी जी के नाम पर किया जाए।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि आशय का मांग पत्र जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर को एक ज्ञा’पन दे कर किया गया है। उपर्युक्त बातें जिला जनता दल यू मुजफ्फरपुर अध्यक्ष रंजीत सहनी ने पार्टी कार्यालय में आयो’जित जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती को संबो’धित करते हुए कहा। गयघाट के पूर्व विधायक महेश्वर यादव कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जन नायक शो’षितो, द’लितों, पी’ड़ितो और कम’जोर वर्ग के लोगों के मसीहा थे , समाज के हर वर्ग हर तबके के लिए उनके दिल में अपार श्र’द्धा और स्नेह था। पार्टी मुख्य प्रवक्ता कूमरेश्वर ने बताया कि जिला के तमाम 16 प्रखंडों के कार्यालय का नामकरण कर्पूरी सभागार सह जनता दल यू कार्यालय के नाम से जाना जाएगा। मंच का संचालन महानगर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिव शंकर साह ने किया।

श्र’द्धा सुमन अ’र्पित करने वालो में पूर्व प्रत्याशी मीनापुर मनोज कुमार, कांटी प्रत्याशी मो जमाल, महानगर अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सिन्हा , परशुराम मिश्रा , जानकी श्रीवास्तव, राशि खत्री , शैलेश कुमार शैलू, नरेंद्र पटेल , कुमारेश्वर, कुंदन शांडिल्य, सुनील चौधरी, अमर नाथ चंद्रवंशी, प्रो. संगीता, चंद्र भूषण प्रसाद, राम इकबाल सिंह , अनुपम कुमार, सुबोध कुमार सिंह, श्रवण झा, रामेश्वर सहनी, रमेश पटेल, कादम्बनी ठाकुर, सोनी तिवारी, कंचन गुप्ता , विक्रांत रंजन , रजनीश कुमार सिंह, बब्बन शर्मा, राजेश कुमार राजू , अनुभव मुकेश महथा,संजय कुमार, कमलेश चौधरी, भारत दास , डॉ राजीव रंजन, दिलीप राज सहनी , ताबीज परवेज , चंद्र शेखर कुमार , श्याम सुन्दर पटेल, सावित्री देवी राम, विद्यानंद मिश्र, अरुण पटेल, अरुण कुशवाहा, अभिषेक चंदन, उषा गुप्ता, बसंत कुशवाहा, प्रभास सिंह, कपिल देव प्रसाद, राजकुमार सहनी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।















