
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR ) : जिले के राम भजन साह मार्केट, गोला रोड स्थित वीणा कला आश्रम सभागार में मुजफ्फरपुर महानगर राजद के द्वारा जनना’यक कर्पूरी ठाकुर जयं’ती समारोह मनाई गई। समारोह मे दीप प्रज्वलित कर जनना’यक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अ’र्पित कर विधिवत उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता केदारनाथ प्रसाद पूर्व विधायक, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, मुजफ्फरपुर महानगर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष राई शाहिद एकबाल मुन्ना राजद के प्रदेश महासचिव शब्बीर अंसारी, युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार महतो आदि ने संयुक्त रूप से किय।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता मुजफ्फरपुर महानगर राजद के जिला अध्यक्ष राई शाहिद इकबाल मुन्ना ने किया तथा सभा का संचालन प्रधान महासचिव सुरेंद्र राम ने किया, धन्यवाद ज्ञापन महानगर राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित महतो ने किया. इसमें राजद नेताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर के वि’चारों को खत्म करने वाली सरकार है इस सरकार में गरी’ब, मज’दूर, नौजवान, किसान का भविष्य अंध’कारमय हो गया है और डबल इंजन की सरकार सिर्फ देश के पूंजीपतियों के हाथ का खि’लौना बन कर रहा है। राजद आज देश के किसानों के साथ खड़ी है और किसान आंदो’लन को लेकर मुजफ्फरपुर महानगर राजद के द्वारा 27 जनवरी से सभी चौक-चौराहों में नु’क्कड़ सभा कर के 30 जनवरी को मानव श्रृं’खला बनायी जाएगी।

आज की इस सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के नीति और सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की और महानगर राजद के लोगों ने यह संकल्प लिया कि उनके पद चिन्हों पर चलकर बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे । समारोह के अंत में शही’द किसानों के सम्मान में 2 मिनट का मौ’न धा’रण कर श्र’द्धांजलि अर्पित की गई।

आज की इस जयं’ती समारोह में लालू विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव चंद्र रय बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर प्रसाद गुप्ता, अजय राम, दीपक ठाकुर, सुरेश राम भोला, संजय केजरीवाल, रेनू सहनी, सुजीत कुमार उर्फ लड्डू राय, सुनील कुमार गुप्ता, पाले खान, सहाना कुरेशी, शंभू चौधरी, जितेंद्र राम, दिनेश पासवान, विक्रम महतो जोहरा परवीन, अनवर अली, रंजीत रजक, अमीर हसन नूरुद्दीन मंसूरी, विनोद राम पप्पू, सुल्ताना परवीन, गुड्डू चतुर्वेदी, मोहम्मद लालबाबू राईन, नीलू परवीन, मुनव्वर हुसैन, मोइना खातून, मीना देवी मोहम्मद सज्जाद इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे।





