
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR ) : आज रविवार 31 जनवरी को जलान औष’धालय( सरैयागंज टावर) पर 12 फ़रवरी को महाकाल सेवा दल की छठी वर्षगांठ एवं अमाव’स्या के उपलक्ष्य मे महाका’ल सेवा दल के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी पदाधिकारियों की सहमति से निर्ण’य लिया गया की महाका’ल सेवा दल की छठी वर्षगांठ एवं अमावस्या पर पहले दोपहर 2 बजे बाबा गरीब नाथ जी का महाश्रृं’गार किया जाएगा तथा उसके बाद वासुदेव वा’टिका विवाह भवन (महिला शिल्प कला भवन के सामने) जा’गरण तथा भं’डारा का आयोजन किया जाएगा.

मौके पर दल के मुख्य संर’क्षक महंथ अभिषेक पाठक, संरक्षक नथुनी महतो, अध्यक्ष आकाश चौधरी, अजीत पटेल, प्रकाश चौहान, दीनानाथ, राम जी, कन्हाई चौधरी, आकाश कुमार, सुभाष कुमार, सागर कुमार, आशीष कुमार, सुजीत कुमार, रौनक चौधरी, मनीष चौधरी, आकाश सिंह, रतन कुमार, सिंटू चौधरी, कुणाल कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.
















