MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : काँटी के कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित पंचा’यत भवन से सटे उत्क्र’मित मध्य विद्यालय का शनिवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया. विद्यालय में अध्यन’रत बच्चों से जिलाधिकारी ने चम’की बु’खार के बारे में जानकारी प्राप्त की बच्चों द्वारा चम’की बु’खार को लेकर मूल बातों को बताया भी गया.
निरि’क्षण के दौरान चौथी कक्षा के एक छात्र से पूछे गए सवाल का प्रधानाध्यापिका द्वारा जवाब दिए जाने पर जिलाधिकारी ने डप’ट दिया. विभिन्न कक्षाओं में पहुँच जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञा’न समेत विभिन्न सवाल-जवाब किये. जिलाधिकारी ने एक-एक कमरे का निरी’क्षण करते हुए पेयज’ल-शौ’चालय आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान शिक्षा में गुणव’त्ता ब’ढ़ाते हुए कोरो’ना काल के दौरान प’ढाई में पिछड़े बच्चों की पढ़ाई मुक’म्मल कराये जाने हेतु शिक्षकों को निदे’शित किया गया. जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा नि’रीक्षण के क्रम में विद्यालय की आधारभू’त संर’चना के निरी’क्षण के दौरान दो कमरों की क’मी पाई गई जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक का’र्रवाई हेतु निदे’शित किया गया.













