MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में कोरो’ना महामा’री और गंभी’र रो’गों से ब’चाव के लिए सदर अस्प’ताल के पास गुट’खा, तंबा’कू बेचने व खाने वालों के खिला’फ अभि’यान चलाया गया। इस दौरान स्वा’स्थ्य विभाग मुजफ्फरपुर के सिविल सर्ज’न सह सचिव त’म्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी जिला एवं सोशियो इकानॉमिक एण्ड एडुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी, सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा जिला वित्त एवं लाजि’स्टिक सला’हकार प्रिंस कुमार के नेतृ’त्व में छा’पेमारी अभि’यान चलाया गया।
तम्बा’कू नियं’त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सदर अस्प’ताल परिसर एवं उसके आस-पास के जगहों में चलाया गया । जिसमें तंबाकू एवं तम्बा’कू उत्पादों का इस्ते’माल करने वालों का चा’लान का’टा गया। जिसके तहत 6 लोगों को जुर्मा’ना भर’ना पड़ा। तम्बा’कू सेवन कर यत्र –तत्र थू’कने से कोरो’ना संक्र’मण फै’लने की संभा’वना रहती है। इसलिए तम्बा’कू सेवन करने वाले लोगों के विरु’द्ध छा’पेमारी अभि’यान चलाया जा रहा है जिसमें तम्बाकू पदार्थों के सेवन करते हुए लोगों से जुर्मा’ना वसू’ला गया।
सदर में विभिन्न जगहों पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर तम्बा’कू उत्पादों का सेवन करने वाले लोगों के खि’लाफ का’र्रवाई की गई है। लोगों से जुर्मा’ना वसू’ला गया साथ हीं उन्हें कड़ी चेता’वनी देते हुए कहा गया कि अगर दो’बारा ऐसा करते पाए गए तो छह महीने जे’ल की भी स’जा हो सकती है। कोरो’ना का’ल में वाय’रस से आम लोगों को ब’चाने के लिए बहुत ही आवश्यक है कि जहां तहां थू’कने वाले को रो’का जाए।
तंबाकू सेवन से मुंह के कैं’सर की संभावना : सीड्स कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया तंबा’कू का किसी भी तरह से सेवन कैं’सर का का’रक बन रहा है। इसमें भी पान मसाले के साथ तंबा’कू मिलाकर सेवन करना, खै’नी खाने से मुंह के कैं’सर के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। यह युवाओं में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार द्वारा प्रकाशित गैट्स 2 के सर्वे में बिहार में तम्बा’कू सेवन करने वालों में कमी आने की बात है, यह आंकड़ा पिछले 7-8 साल में 53.5% से घट कर 25.9% हो गया है।














