MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : को’विड 19 से ब’चाव को लेकर देश भर में चल रहे टी’काकरण जाग’रूकता अभि’यान के तहत जिला भाजपा ने अभि’यान चला कर आज चौथे दिन लोगों को टी’काकरण के लिए जागरू’क किया ।
इसी क्रम में आज स्थानीय श्री कृष्ण मेडि’कल कॉलेज अस्प’ताल में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के ने’तृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जागरू’कता अभि’यान चलाया।
मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने खुद भी टी’का लिया। उन्होंने कहा कि कोरो’ना के खि’लाफ जं’ग में स्वदे’शी टी’का का’रगर ही नही बल्कि सुर’क्षित भी है। उन्होनें कहा कि टी’का के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ता भी गांव-गांव में अभि’यान चलाकर लोगों को जागरू’क एवं टी’काकरण अभि’यान को गति मिले, इस दिशा में कार्य कर रहें हैं।
जागरू’कता अभि’यान के तहत टीका लेने वालों में भाजपा जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहु, धनंजय झा, मनीष कुमार, प्रियरंजन, शालिनी रंजन, राजपति देवी, शैलेन्द्र ओझा, मनोज कुमार आदि के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार ने दी है।













