MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : कोरो’ना महामारी का ब’ढ़ता प्रभा’व सुर’क्षा और ब’चाव आदि विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने जूम मि’टिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं से वर्चु’अल संवाद किया। इस वर्चु’अल संवाद में महामा’री की गंभी’रता, बेहतर चिकि’त्सा, सुर’क्षा एवं ब’चाव पर विस्तार से चर्चा उपरान्त जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि यह समय सुबह होने के पहले की का’ली रात है जिसका मुका’बला हौ’सले एवं जागरू’कता से ही किया जा सकता है।
उन्होंने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गंभी’र रूप से संक्र’मित हुए शहर वासियों के शीघ्र स्व’स्थ होने की का’मना के साथ कार्यकर्ताओं से आह्वा’न किया कि नका’रात्मकता से परे साका’रात्मक भा’व से हम सभी खुद को सुर’क्षित रखते हुए पास परोस एवं मुहल्ले समाज का फोन के माध्यम से लगातार कुश’लक्षेम लें, और लोगों को जागरू’क करें हमारा यह छोटा सा प्रया’स ही किसी का जीवन ब’चाने में का’रगर हो सकता है। उन्होनें कहा कि माना कि हाला’त अच्छे नही हैं लेकिन इसका यह मत’लब नही कि हम हाथ पर हाथ रख कर बैठ जायें। यदि हम चाहें तो जो जहां है वहीं से एक-दुसरे की सहा’यता कर सकते हैं।
वर्चु’अल संवाद में जिले का हेल्पलाइन नम्बर जारी करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि महामा’री से संबंधित कोई भी सहा’यता एवं सु’झाव के लिए कार्यकर्तागण हे’ल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. जहां तक संभव होगा उनकी म’दद की जायेगी। वहीं जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव ने हम सुर’क्षित जग सुर’क्षित के मं’त्र के साथ कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरो’ना के गा’ईड लाईन का पा’लन कर के ही इस महामा’री के चे’न को तो’ड़ा जा सकता है। सभी कार्यकर्ता यदि अपने-अपने मुहल्ले को जागरू’क करने एवं सहा’यता की जि’म्मेवारी ले लें तो बहुत ह’द तक इसके जो’खिम को क’म किया जा सकता है।
इस संवाद में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, महामंत्री धर्मेंद्र साहु, मनोज कुमार सिंह,उपाध्यक्ष निर्मला साहु, अंजना कुशवाहा, मंत्री संतोष साहेब, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार, डाo रागिनी रानी, उमेश पाण्डेय, अमित कुमार शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, यशवंत कुमार प्रसांत शाही ,बिपिन कुमार सिंह, बिपुल कुशवाहा, अर्जुन कुमार, रंधिर कुमार आदि शामिल हुए।














