नई दिल्ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Second Wave) ने कुछ दिनों पहले तक जिस तरह से कोहराम मचाया था, उससे अब राहत मिलती दिखाई दे रही है. कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 14 हजार 460 मामले सामने आए, जबकि 2677 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 88 लाख 9 हजार 339 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ देश में अब तक कोरोना से 14 लाख 77 हजार 799 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 46 हजार 759 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 13,659 केस दर्ज किए गए वहीं बीते एक दिन में महाराष्ट्र में 300 लोगों की मौत हुई. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 21,776 ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर भेजे गए. फिलहाल महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 95.01 प्रतिशत है. वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के 866 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में बीते एक दिन में 1,045 लोग ठीक हुए हैं जबकि 28 लोगों की जान गई है. मुंबई में फिलहाल रिकवरी रेट 95 प्रतिशत है.