मुजफ्फरपुर. गुरुवार को SI कुमार रविशंकर के नेतृत्व में अल्पना कुमारी द्वारा मनियारी थाना अंतर्गत चैनपुर बंगरा में छापेमारी कर शुलेमान मिया के घर से लगभग 39 कार्टून अवै’ध विदेशी श’राब जप्त किया गया। बताया जा रहा है कि मिराज मिया और शुलेमान मिया मिल कर श’राब का अवै’ध धन्धा करता है। जो घटना स्थल से फरार है। पुलिस उक्त दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।