फेसबुक पर अधिकारियों के नाम से नकली अकाउंट बनाकर लड़कियों और अन्य लोगों से चैटिंग करने का मामला आए दिन सामने आता रहता है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां IPS अधिकारी सैयद इमरान मसूद के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर देश भर में लगभग 200 लड़कियों से चैटिंग करने वाले शातिर मोहम्मद सद्दाम हुसैन को पुलिस ने यूपी से अरेस्ट कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के चंदौली के रहने वाले शख्स को मुजफ्फरपुर से भेजी गई बिहार पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. शातिर के पास से वो मोबाइल और सिम बरामद किया गया है, जिससे वो फर्जी आईडी बनकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था और अश्लील मैसेज भेजता था. वहीं लड़कियों को नौकरी झांसा देकर उनकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल भी किया करता था.

बता दें कि दो महीने पहले मुजफ्फरपुर पश्चिमी के ASP आईपीएस सैयद इमरान मसूद ने मुजफ्फरपुर के नगर थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ फर्जी फेसबुक ID बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. ASP ने बताया कि लगभग दो माह पहले उनके असली फेसबुक ID पर लड़कियों का मैसेज आने लगा, कि उनके नाम से फर्जी आईडी बनाकर देश भर की लड़कियों को ब्लैकमेल किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद एक्शन लिया गया.