BPSC 31वीं न्यायिक सेवा मेन परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 जुलाई से 28 जुलाई तक मेन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले BPSC 31वीं न्यायिक सेवा मेन परीक्षा 8 से 12 अप्रैल, 2021 तक आयोजित होने वाली थी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोना के मामलों को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब इस परीक्षा के आयोजन के लिए नई तारीखों की घोषणा की गई है.
आयोग ने 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 6 दिसंबर, 2020 को आयोजित की थी, और इसका रिजल्ट 8 फरवरी, 2021 को घोषित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 15,360 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2379 उम्मीदवारों ने परीक्षा परीक्षा पास की थी.

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 65 वी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 1142 उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार के 14 विभागों में करीब 423 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन्हीं भर्तियों को ध्यान में रखते हुए बीपीएससी 65वीं परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल हुए थे. अब मेंस परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए जाना होगा.