आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव की तल्ख टिप्पणी से नाराज चल रहे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर शुक्रवार को दिनभर आरजेडी की सियासत गरम रही. राजद में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस खबर के बाहर आते ही सियासी हलचल तेज हो गई और तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. बताया गया कि जगदानंद सिंह ने अपना इस्तीफा तेजस्वी यादव सहित दिल्ली में लालू यादव को भेज दिया है. हालांकि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने जगदानंद सिंह का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. इस मामले में तेज प्रताप यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह ने इस्तीफा नहीं दिए हैं. हमारी बात पिता जी से हुई ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने इस बात का खंडन कर दिया है. पार्टी में सब कुछ ठीक है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का तेजप्रताप से नाराजगी को लेकर सवाल पूछने पर तेजप्रताप ने कहा कि हम हैं क्या जो हमसे उनकी नाराजगी होगी? नाराजगी की बात भी गलत है.

तेज प्रताप यादव आज सुबह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के लिए रवाना हो गए है. तेज प्रताप यादव से जब चिराग पासवान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चिराग युवा हैं और वह जो चाहे सही निर्णय कर सकते हैं यह पूछे जाने पर कि क्या महागठबंधन में चिराग पासवान का वह स्वागत करेंगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम मीडिया के बंधुओं का भी स्वागत करने को तैयार हैं.

आपको बता दें की 5 जुलाई को पार्टी के स्थापना दिवस के मंच से ही हसनपुर से राजद विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने संगठन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पार्टी दफ्तर में महिलाओं की जगह मांगने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी तंज कसा था. कहा था कि लगता है जगदानंद अंकल मुझसे नाराज हैं.
बता दें कि इससे पहले 13 फरवरी को तेज प्रताप यादव ने राजद कार्यालय के भीतर हंगामा खड़ा कर दिया था. तेज प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद लालू यादव और राबड़ी देवी को हस्तक्षेप करना पड़ा था.