बिहार के पटना नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की गई है. इस दौरान सफाई कार्य को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके चलते आज पटना में सफाई नहीं हो रही है.
संघ के अध्यक्ष और महासचिव ने बताया कि सफाई मजदूर जायज लंबित मांगों की पूर्ति के लिए हड़ताल पर हैं. इसका समर्थन दर्जनों वार्ड पार्षदों ने किया है. नगर आयुक्त भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाकर सफाई मजदूरों का हक नहीं देना चाहते हैं. अगर निगम प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में नगर निगम मुख्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा.
15 सूत्री मांगें नहीं माने जाने पर पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों ने शहर की सफाई नहीं करने का फैसला लिया है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के नेता नंद किशोर दास के आह्वान पर सभी दैनिक सफाई कर्मियों ने काम नहीं करने का निर्णय लिया है. सफाई कर्मी काम छोड़कर अपने वार्ड में ही निगम प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.