हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई के गंगटोली के समीप लोहराहां मोड़ पर हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को शिलाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल पांवटा रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार शिलाई-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-707 पर गंगटोली के पास स्विफ्ट डिजायर (डीएल1 सीआर-0119) कार 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई।
हादसे में नारायण उर्फ सोनू पुत्र हिम्मत सिंह (36) निवासी अलीपुर (दिल्ली), विशाल पुत्र उपेंद्र शर्मा (22) निवासी हाउस नंबर 302, ब्लाक बी, गली-19 प्रेमनगर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल पुत्र राम नरेश (26) हाउस नंबर 1140 अलीपुर को शिलाई अस्पताल से सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।