पटना महानगर छात्र कांग्रेस युवा ने शुक्रवार को शहर के कारगिल चौक पर महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के छात्र, युवा और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भारी संख्या में पटना की सड़कों पर उतरे।

कार्यकर्ताओं ने अर्थी जुलूस बनाकर गर्दन में प्याज, आलू, सरसों तेल, आटा, चावल खाने पीने की तमाम चीजों की माला बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी, तब बीजेपी के लोग इसी महंगाई के खिलाफ आंदोलन करते थे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इसी महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि स्मृति इरानी सड़कों पर चूड़ियां पहन कर प्याज की माला बनाकर गैस सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतरती थी। अब बीजेपी वाले लोगों को यह दिखाई नहीं दे रहा है।
