हाजीपुर। वैशाली में जदयू को बड़ा झटका लगा है। यहां से पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने पार्टी छोड़ दी है। पूर्व विधायक ने जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप भी लगाए हैं।
पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर धोखा देने और महिला को कमजोर और तुच्छ समझ कर नेगलेट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जदयू में महिलाओं को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा। इसलिए मैंने पार्टी छोड़ दी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने का वादा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने वादाखिलाफी की और एक राजनीतिक साजिश के तहत मुझे पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया।

प्रेमा चौधरी ने आगे कहा कि जदयू ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की बात की थी, लेकिन उसका भी नोटिफिकेशन नहीं किया गया। प्रेमा चौधरी ने जदयू पर अपमानित करने का आरोप लगाया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में वे अपनी पुरानी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगी। बताते चलें कि पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने बीते विधानसभा चुनाव में भी राजद द्वारा अपमानित करने का आरोप लगाते हुए जदयू का दामन थामा था।
अब फिर से उनका जदयू से भी मोहभंग हो गया है। वह फिर से अपनी पुराने घर राजद में वापसी करने की तैयारी कर चुकी हैं। हालांकि, उनके राजद में जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।