मुजफ्फरपुर। भाजपा ने जदयू के सामने घुटने टेक दिए हैं। अब एनडीए का विनाश तय है। जिस नाव पर भाजपा जदयू सवार हैं, उस नाव को डूबने से संसार की कोई ताकत नहीं बचा सकती है। जिस नाव का खेवनहार नीतीश कुमार हो वह निश्चित रूप से डूबेगी। एनडीए के विरोध में बीजेपी के कई विधायक धरने पर बैठे हैं। उपरोक्त बातें केंद्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को कही। वे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के दो दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए वाल्मीकिनगर पहुंचे थे।
इस शिविर में पार्टी अपने भविष्य की रणनीति तय करेगी। श्री कुशवाहा ने कहा कि छात्रों को गुमराह कर के पटना विश्वविद्यालय की गरिमा को धूमिल किया जा रहा है। छात्र संघ चुनाव में सत्ता व सत्ताधारी दल की ताकत का महादुरुपयोग व्यक्ति के अहंकार की पराकाष्ठा है। ऐसा अहंकार तो इतिहास में हमेशा ही सर्वनाश का कारण साबित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों को राजनीतिक स्वार्थ में गुमराह किया जा रहा है। लिंगदोह रिपोर्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
गौरवशाली पटना विश्वविद्यालय का मैं पूर्व छात्र रहा हूं। विश्वविद्यालय की गरिमा व छात्रों की छवि धूमिल होते देखना दुखद है । छात्रसंघ चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर पुलिस- प्रशासन विश्वविद्यालय सबको दंडवत करा दिया। इतनी फजीहत कराकर जीत भी गए तो क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन जायेंगे। श्री कुशवाहा के नेतृत्व में वाल्मीकिनगर में जुटे पार्टी पदाधिकारी भविष्य की रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसका समापन बुधवार को होगा।