देवरिया : भतीजी के प्रेम विवाह से नाराज चाचा ने चा’कू मार मौ’त के घाट उतार दिया। बचाव में आई एक अन्य महिला भी घा’यल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरहज थाना क्षेत्र के मौना गढ़वा गांव निवासी ज्योति राजभर (19) पत्नी ज्ञानचंद शाम करीब छह बजे अपनी चचेरी सास अनीता देवी, सोनम एवं ननद करिश्मा व रानी के साथ खेत की ओर गई थी। जहां कुछ लोगों के साथ घा’त लगाए उसके चाचा ने हमला बोल दिया।
ज्योति के श’रीर को चा’कू से गो’द दिया। बचाव में आई अनीता (28) पत्नी श्रीकिशुन भी ह’मले में घा’यल हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को सीएचसी बरहज पहुंचाया, जहां ज्योति को मृ’त घोषित कर दिया गया।
ज्योति के चचेरे ससुर राजू राजभर का कहना है कि छह महीने पहले गांव की ही ज्योति व ज्ञानचंद ने घर से फरार होकर विवाह कर लिया था। तभी से ज्योति के मायके वाले खार खाए थे। इसी गुस्से में ज्योति के चाचा ने ह’त्या कर दी।