जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी से ठंड ने जोर पकड़ लिया है। घाटी के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार को बर्फ गिरी। इसके राजोरी और पुंछ जिले को शोपियां से जोड़ने वाला राजमार्ग बंद हो गया है। बर्फबारी से फिसलन के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग सहित अन्य कई मार्गों पर यातायात को बंद किया गया है।
श्री माता वैष्णो देवी भवन से सटी त्रिकुटा पहाड़ियों के साथ भैरो घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। धुंध से वैष्णो देवी चापर सेवा प्रभावित रही। कश्मीर के सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम, जोजिला पास, द्रास, मीनामर्ग, साधना टाप, राजदान टाप, पीर की गली आदि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है।
ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित अन्य मैदानी इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। कई इलाकों में बारिश हुई। जम्मू संभाग के पयर्टन स्थल पटनीटाप और नत्थाटाप में बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले हैं। जम्मू सहित जिला राजोरी, पुंछ, कठुआ, उधमपुर में दिनभर रुक रुककर बारिश होती रही।
जिला कठुआ के छत्रगला, डुगान, डग्गर के पहाड़ों पर बर्फ गिरी। उधमपुर में बारिश से राजमार्ग पर की गई खुदाई का एक बड़ा हिस्सा कीचड़ में तब्दील हो गया। खराब मौसम के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल रहा। जवाहर टनल के पास देर शाम को बर्फबारी हो रही थी।
स्थान न्यूनतम तापमान
कारगिल -8.7
लेह -7.4
गुलमर्ग -6.0
पहलगाम -0.3
श्रीनगर -2.4