मुजफ्फरपुर : बाढ़ से हुई क्षति की बिंदुवार हुई समीक्षा

मुजफ्फरपुर। समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिले में बाढ़ से हुई क्षति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह ने की।

इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बिंदुवार बाढ़ से हुई क्षति के आकलन को लेकर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

डीएम प्रणव कुमार ने बाढ़ 2021 को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारी के साथ राहत और बचाव कार्य के बारे केंद्रीय टीम को अवगत कराया।

वहीं जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा की ओर से सड़क, कृषि, शिक्ष और विद्युत आदि क्षेत्रों में बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी मुहैया कराई गई। बैठक के बाद केंद्रीय टीम के सदस्यों ने कुढ़नी प्रखंड के हरिशंकर छाजन पंचायत का भ्रमण करते हुए बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा भी लिया।

बैठक में आपदा प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि जिले में 2021 के बाढ़ में कुल 162 पंचायत प्रभावित हुए जिसमें सभी 39 पूर्ण रूप से तथा 123 आंशिक रूप से प्रभावित पंचायत की संख्या रही।

जबकि 131363 परिवार प्रभावित हुए। प्रखंडवार प्रभावित पंचायतों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा फसल क्षति के बारे में कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 78262.99 हेक्टेयर कृषि (इरिगेटेड)की क्षति हुई। अनुमानित राशि 107.07 करोड़ बताई गई।

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि तीनों डिवीजन मिलाकर कुल 814 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई। 471412 मीटर(471किलोमीटर) जिसका लेंथ रहा है।

वही रोड कंस्ट्रक्शन विभाग के दोनों डिवीजन में कुल 29 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई।वही 43 विद्यालय, 24 हॉस्पिटल एंड सब सेंटर, 221 आंगनवाड़ी सेंटर, पीएचईडी के 17 प्रोजेक्ट से जुड़े पाइपलाइन और 50 हैंडपम्प भी क्षतिग्रस्त हुए।

बैठक में बाढ़- 2021 के दौरान राहत एवं बचाव कार्य यथा नाव एवं मोटर बोट परिचालन,एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति,सामुदायिक रसोई विशेषकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई का संचालन,पॉलिथीन सीट का वितरण, जीआर राशि का वितरण, हेल्थ कैंप एवं पशु कैम्प का संचालन इत्यादि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

 

बैठक में रामचंद्रउडु एडिशनल सचिव आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, मोहम्मद नसरफूल्लाह खान कार्यपालक अभियंता पथ परिवहन एंड हाईवे , अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन डॉ अजय कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन विकास कुमार ,जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह, डीपीआरओ कमल सिंह और अलग-अलग विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading