पटना : जाने आज सोने-चांदी के भाव…..

घटते बढ़ते सोने चांदी के भाव में आज जाने राजधानी के सर्राफा बाजार के दाम। सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले  आज बदलाव आया है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 50,420.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 46,218.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल की तुलना में सोना आज 260.0 रुपये अधिक रहा।सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें आज का ताजा भाव - change in prices of gold and silver know the latest price september 14

सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 68,150.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल सफेद धातु की कीमत 67,750.0 रुपये थी।

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है।हॉलमार्किंग कीमती धातु सामग्रियों में उस धातु की आनुपातिक सामग्री का सटीक निर्धारण और आधिकारिक रिकॉर्ड है। हॉलमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद करके उनके हितों की रक्षा करती है। सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आता है। सोना और चांदी लोग आभूषण के अलावा निवेश की दृष्टि से खरीदते हैं। डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी की कीमत बढ़ जाती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading