बिहार : लाखों के जा’ली नो’टों के साथ चार त’स्कर गि’रफ्तार

बिहार : सोमवार की सुबह मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी गांव के पास नोट त’स्कर को असम नंबर की सफेद कार से द’बोचा गया। तलाशी के दौरान इनके पास से 11.50 लाख रुपये को जाली नोट बरामद हुए। इसे नेपाल के रास्ते बिहार लाया गया था। छपरा में डिलीवरी के बाद मुजफ्फरपुर में इसकी डिलीवरी करनी थी। इस बीच पुलिस को इसकी भनक लग गयी और एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में टीम ने चार तस्कर को जाली भारतीय मुद्रा के साथ दबोच लिया।

भारत में भारी मात्रा में जाली नोट भेजने की तैयारी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी  ISI का प्लान उजागर | Preparations to send huge amount of counterfeit notes  to India, Pakistan's ...

सोमवार को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छपरा से निकलने के साथ ही मुजफ्फरपुर पुलिस को तस्करों से संबंधित जानकारी मिल गयी। एसडीपीओ सरैया को गुप्त सूचना मिली। इसके बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद महम्मदपुर बलमी-मोतीपुर एनएच-28 की विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी कर जांच शुरू की गई।

एसएसपी ने बताया कि असम नंबर कार से तस्करों के मुजफ्फरपुर आने की सूचना मिली थी। महमदपुर बलमी में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच के दौरान असम नंबर वाली एक सफेद रंग की कार को पुलिस टीम ने दबोचा। इसके बाद उसकी जांच शुरू की।  लेकिन, सूचना सटीक होने की वजह से उनकी सख्ती तलाशी ली गई। इस दौरान सभी के पॉकेट से कुल 11.50 लाख के जाली नोट बरामद किये गये।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है इन तस्करों का शहरी क्षेत्र के कई बड़े कारोबारी से संपर्क है, जिन्हें ये लोग जाली नोट की सप्लाई करते हैं।  नोट तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है, जो बिहार के दर्जनभर जिलों के अलावा बांगलादेश तक फैला है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading