हर दिन सोने-चांदी के कीमत में बदलाव आते रहते है। आज पटना में सोने और चांदी के दामों में बदलाव आया है।

पटना की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 49,020.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 10.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 64,460.0 रुपये रहा।

पटना में कल सोने का भाव 49,010.0 रुपये और चांदी का भाव 63,320.0 रुपये था।

सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। कृप्या हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की गारंटी होती है तो जब भी सोने-चांदी की खरीदारी करे, हॉलमार्क देख कर ही ख़रीदे।