मुजफ्फपुर। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चकबासू बुद्धा कॉलोनी में इन दिनों चो’रों के हौसले बुलंद है। स्थानीय लोगों ने मिठनपुरा थाने में कई बार इसकी शि’कायत की, लेकिन पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची।
नतीजा पुलिस की उदासीनता से चो’रों का आ’तंक बढ़ गया है। रविवार शाम में स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का लड़की का दरवाजा चो’र तो’ड़कर ले जा रहे थे। शोर मचाने के बाद सभी चो’र भाग निकलें।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले भी मोहल्ला में चो’री हुई थी। स्मैकिये के द्वारा चो’री की घ’टना को अंजाम दिया जा रहा है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को कई बार सूचना दी गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
पुलिस की इस उदासीनता के लोगों में आ’क्रोश है। लोगों का आ’रोप है कि एक तो पुलिस की गाड़ी कभी गश्ती के लिए नहीं आती है वहीं घ’टना की
सूचना पुलिस को दी जाती है तो पुलिस आना मुनासिब नहीं समझती है। फिलहाल स्थानीय लोगों ने भा’गते हुए चो’र की तस्वीर भी खींची गई है।




